सिख युवक को गोली लगने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया tweet

सिख युवक को गोली लगने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया tweet
Share:

न्यूयाॅर्क। अमेरिका में सिख युवक पर हमला किए जाने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर ट्विट किया। उन्होंने सिख युवक दीप राय के पिता सरदार हरपाल सिंह से बात की। उन्होंने बताया कि दीप राय अब बेहतर है और उनकी बांह में गोली लगी थी। अब वे खतरे से बाहर हैं। गौरतलब है कि जब दीप राय अपने घर के बाहर अपनी कार में कुछ काम कर रहे थे उसी दौरान मास्क पहना एक युवक वहां आया और उनसे बहस करने लगा।

ऐसे में उसने उनसे कहा कि अपने देश वापस जाओ और उन पर गोली चला दी। इस घ्टना के बाद कैंजस प्रांत के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने भारतीयों को लेकर कहा है कि भारतीय उनके लिए बेहद मूल्यवान हैं और उनका यहां पर स्वागत है। वे भारतीय समुदाय के लोगों और अन्य राजनयिकों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कैंजस प्रांत में श्रीनिवास कुचिभोतला और आलोक मदासानी पर गोली चलाए जाने को लेकर कहा कि इन घटनाओं से वे शर्मिंदा हैं।

इस मामले में काउंसल जनरल अनुपम रे ने कैंजस गवर्नर ब्राउनबैक से फोन पर चर्चा की थी। उन्होंने अनुपम से कहा था कि इन घटनाओं पर उन्हें दुख है। गौरतलब है कि श्रीनिवास कुचीभेतला एक इंजीनियर थे और अमेरिका में काम करते थे। वे जब अपने साथी आलोक मदासानी के साथ थे इसी दौरान एक हमलावर वहां पहुंचा और उन्होंने श्रीनिवास से बहस की और उन्हें वापस देश जाने के लिए कहा फिर उन पर गोली दाग दी।

इस हमले में आलोक मदासानी घायल हो गए। कैंजस राज्य के नेताओं ने भारतीय समुदाय को हौंसला बंधाया है। उनका कहना है कि भारतीयों को मदद दी जाएगी। वे इसके लिए सदैव तैयार रहेंगे। उन्होंने श्रीनिवास और उनके साथ मौजूद आलोक मदासानी पर गोलीबारी होने के दौरान बचाव करने वाले व्यक्ति की सराहना की। गौरतलब है कि इस व्यक्ति की पहचान ग्रिलोट के तौर पर हुई थी और इन्हें भारत में निमंत्रित किया गया है।

गोलीबारी में भारतीयों को बचाने का प्रयास करने वाले ग्रिलट का भारत करेगा सम्मान

भारतीय की हत्या के 6 दिन बाद अमेरिकी प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी

डोनाल्ड ट्रंप से आशंकित हुआ चीन, कर रहा सैन्य खर्च में बढ़ोतरी

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -