माॅस्को : सीरिया में हवाई हमले रोकने और दूसरे तरह के आक्रमण को रोकने की चेतावनी रूस द्वारा अमेरिका को दी गई है। अपनी बात में रूस ने कहा है कि पश्चिम एशिया में इस तरह के हमलों का व्यापक असर हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने स्पूत्निक समाचार में आयोजित किए गए टाॅक शो में कहा कि अमेरिका का सीरियाई सेना और अधिकारियों के विरूद्ध किया जाने वाला हमला देश में ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिम एशिया में परेशानी वाला हो सकता है।
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि वे अमेरिका के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को यह बताना चाहती हैं कि क्या कारण हैं जिनके चलते अमेरिका को ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है। यही मेरा काम है कि यह समझाया जाए कि समझौते का पालन आवश्यक क्यों है।
उनका कहना था कि आतंकवाद को समाप्त करने के बाद यहां पर कड़ा शासन चाहिए। इसके अभाव में नरमपंथियों को यदि विपक्ष में जगह दी जाती है तो फिर आतंकी यहां पर शक्तिशाली हो सकते हैं जिसे रोकना होगा।