क्या तीन माह की बच्ची को कोरोना वायरस ने बनाया अपना शिकार ?

क्या तीन माह की बच्ची को कोरोना वायरस ने बनाया अपना शिकार ?
Share:

उज्जैन: मध्य प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. उज्जैन शहर में कोरोना संदिग्ध लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 13 नए मरीज ऐसे मिले, जिन्हें कोरोना संक्रमण हो सकता है, अभी इनकी रिपोर्ट आना बाकी है. इसमें तीन माह की एक बच्ची भी थी, जिसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई. यह सांस लेने में तकलीफ के चलते आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया था. बच्ची का परिवार उज्जैन जिले के उन्हेल का रहने वाला है. बच्ची की मौत के बाद क्षेत्र में कोरोना को लेकर खौफ का माहौल बन गया है. शुक्रवार को उज्जैन में कोई नया कोरोना संक्रमित पॉजिटिव नहीं मिला. अब तक स्वास्थ्य विभाग 118 लोगों को होम आइसोलेट कर चुका है.

 सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने इस बारें में बताया है की प्रशासन की तरफ से जांच के लिए 410 लोगों की सूची प्राप्त हुई थी. इनमें से शुक्रवार तक आरआरटी की टीम ने 159 लोगों की जांच कर ली. इनमें से लक्षणों के आधार पर 118 लोगों को होम आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है, जबकि नए 13 मरीजों को माधवनगर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है.

जानकरी के लिए बता दें की अब तक जिले के 34 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे. इनमें से 11 की रिपोर्ट आई है. 11 में से 9 नेगेटिव और 2 पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव में राबिया बी और उनके पुत्र कमरुद्दीन शामिल है. कमरुद्दीन का इलाज इंदौर में चल रहा है. राबिया बी के परिवार के बाकी 10 लोग भी कोरोना संदिग्ध है. इनका इलाज उज्जैन और इंदौर के अस्पतालों में चल रहा है. जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

CORONA का बढ़ा प्रकोप, दवा उद्योगों पर आ सकती है तालाबंदी की नौबत

नशीला पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियों को सरकार ने सौपा महामारी से जुड़ा ये काम

इस वजह से शिवराज ने दूसरे राज्यों के सीएम को लिखे पत्र

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -