पठानकोटः आए दिन घुसपैठ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं एक बार फिर हरकत दिखाते हुए पठानकोट के सीमावर्ती सिंबल स्कोल में एक बार फिर घुसपैठ की खबर आ रही है। शुक्रवार को देर रात बीएसएफ ने एक संदिग्ध को देखा तो वह पाकिस्तान की बोर्डर पर से कंटीले तार को पार करने की कोशिश कर रहा था तभी बीएसएफ के जवानों ने उसे तुरन्त ही मार डाला।
पंजाब पुलिस, बीएसएफ और सेना ने शुक्रवार की दोपहर से ही चार संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिलते ही पठानकोट व पाक की सीमा पर सूचना के बाद से ही सर्च आॅपरेशन की शुरू आत कर चुके हैं। यह सूचना सुरक्षा एंजेसियों को मिली थी। यह सूचना पठानकोट के साथ सटे डमटाल में कुछ संदिग्ध देखे गए हैं। और जब से ही सर्च आॅपरेशन चालू है।
सर्च आॅपरेशन के चलते शुक्रवार रात करीब 10 बजे जब एक संदिग्ध बाॅर्डर पार करते हुए देखा गया तो उसे तुरन्त ही गोली मार दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर संदिग्ध मारा गया वह भारत की भूमि है। हालांकि सुरक्षा एंजेसि सुबह यहां से शव उठागी और बाद में ही इसकी पहचान हो पाएगी।