कपिल मिश्रा के हमलावर पर रहस्य बरकरार

कपिल मिश्रा के हमलावर पर रहस्य बरकरार
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर कल हुए हमले के मामले में यह रहस्य अब भी बना हुआ है कि कपिल मिश्रा पर हमला करने वाला शख्स किस पार्टी का है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि कपिल मिश्रा पर हमला करने वाला युवक भारतीय जनता पार्टी के युवा इकाई से जुड़ा हुआ है, जबकि दिल्ली पुलिस हमलावर अंकित को आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता बताया है.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए का घूस लेने का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा बुधवार से अपने घर के बाहर अनशन पर बैठे हैं. इसी दौरान यहां एक शख्स आया और उन्हें लात-घूंसे से मारने लगा. हमला करने वाले शख्स का नाम अंकित भारद्वाज बताया जा रहा है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी ने अंकित को आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता बताया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अंकित ने पुलिस को बयान दिया है कि वो आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है, कपिल और वो एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने हमला करने वाले युवक की फेसबुक प्रोफाइल दिखाते हुए कहा कि वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाध‍िकारी है.

संजय सिंह ने कहा कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश लगती है, जिसकी जांच होनी चाहिए.  वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया तो यही लगता है कि हमलावर AAP का कार्यकर्ता हो सकता है.

यह भी देखें

कपिल मिश्रा पर आप कार्यकर्ता का हमला

गोपाल राय ने कहा, असली ईवीएम दीजिये उसे भी हैक करके दिखा देंगे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -