पोर्ट ब्लेयर: भारतीय तट रक्षक बल ने अंडमान द्वीप के पास संदिग्ध गतिविधि कर रही म्यांमार की एक नाव को जब्त किया है। नौका सवार 6 लोगों को भी प्रतिबंधित ड्रग के साथ कस्टडी में लिया गया। सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए लोगों से पूछताछ में लगी हुई हैं। दरअसल, शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंडमान द्वीप समूह के पास समुद्र में म्यांमार की एक नाव संदिग्ध रूप से परिचालन कर रही थी।
इसी बीच गश्त पर निकले भारतीय तटरक्षक बल की निगाह समुद्र में परिचालन करती संदिग्ध नौका पर पड़ी। इसके बाद फ़ौरन कोस्ट गार्ड के अरुणा आसफ अली पोत ने इस नाव को घेर लिया और इसमें सवार चालक दल के छह लोगों को कस्टडी में ले लिया। विदेशी नौका से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग मेथक्वालोन भी जब्त किया गया है।
तटरक्षकों ने म्यांमार की नाव से कुल 3030 किलोग्राम के प्रतिबंधित ड्रग के पैकेट बरामद किए हैं, जिनमें संदिग्ध पदार्थ सफेद क्रायसॉलिन पाया गया है। इसके बाद शुरुआती जांच में पाया कि यह पदार्थ एक प्रतिबंधित ड्रग मेथक्वालोन है। वहीं, पकड़ी गई नौका का चालक दल ड्रग के संबंधित किसी भी तरह के डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया। फिलहाल पकडे गए लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
SBI चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा- मार्च 2020 तक कम हो जाएगा बैंकों का एनपीए
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक का प्रबंधन अपने हाथों में ले केंद्र सरकार
लगातार दूसरे महीने घटा कच्चे इस्पात का उत्पादन, वर्ल्ड स्टील ने जारी किए आंकड़े