दुनिया में लगातार कार निर्माता कंपनी अपनी नए-नए मॉडल लांच कर रही है। और अब रेक्सटन सांगयोंग एलआईवी-2 अपने न्यू जर्नेशन की कार का कांसेप्ट जल्द ही भारत में पेश करनी वाली है। इस एसयूवी को भारत में महिंद्रा के प्रोडक्ट के तहत बेचा जाएगा और प्रोडक्ट लाइन में यह महिंद्रा एक्सयूवी500 के ठीक ऊपर अपनी जगह बनाएगी। इस नई एसयूवी का कोडनेम वाई 400 है, और सियोल में अगले महीने आयोजित होने जा रहे मोटर शो में यह पेश की जाएगी।
इसके फीचर की बात करे तो इसका बंपर और ग्रिल कमोवेश कांसेप्टा की स्टाइलिंग से मेल खाते हैं। इसके बंपर में खूबसूरती के साथ क्रोम लगाया गया है। यह स्केच बहुत ही प्यारा लग रहा है। कांसेप्ट की डिजाइन ग्रिल पर भी देखी जा सकती है। साथ ही हेडलाइट के ठीक ऊपर अतिरिक्त एलईडी लाटट स्टाइलिश अंदाज में दी गई है। इसके बोनट के ऊपर मजबूत क्रीज नजर आ रही है जो कि ए पिलर से शुरू होती दिख रही है। साथ ही इसके साइड में दरवाजों के ठीक नीचे से एक मजबूत क्रोम फिनिश्ड लाइन नजर आ रही है जो कि देखने में शानदार लगता हैं।
इसके अंदर के डिजाइन की बात करे तो वाई 400 में एक डैशबोर्ड लेआऊट दिया गया है जिसमें एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले नजर आ रहा है। वाई-फाई, कारप्ले और एंड्रायड ऑटो जैसी कनेक्टिविटी उपलब्धं रहेगी। इसके बहुत सारे कंट्रोल रियर कंसोल पर उपलब्ध- रहेंगा। इसकी लंबाई 5 मीटर के आसापस व चौड़ाई लगभग दो मीटर की होगी। सात सीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्चूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा। भारत में उम्मीद की जा रही है कि इसमें 184 एचपी की शक्ति देने वाला 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन लगेगा जो कि 420 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल या फिर सात स्पीड ऑटोमेटिक होगा। इस एसयूवी को महिंद्रा अगले 2017 के अंत तक भारत में उतार सकती है और हो सकता है कि कंपनी इसे एक्सयूवी 7ओओ का नाम दे। जानकारी के मुताबित टोयोटा फॉर्चूनर से 5 से 6 लाख रुपये सस्ती हो सकती।
मार्च के बाद बाइक और स्कूटर की कीमत होगी महंगी,जानिये वजह
अप्रैल में कम हो सकती है कमर्शियल व्हीकल की मांग, जानिए क्यों