सुजुकी की बाइक्स ने एक बार फिर बाजार में अपने नाम का डंका बजाया है. सुजुकी की गाड़ियों ने बिक्री में गजब की सफलता हासिल की है. बता दें कि हाल ही में खत्म हुए नवंबर माह में कंपनी की बिक्री में वृद्धि दर्ज हुई है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2018 की बिक्री नवंबर 2017 से अधिक रही है.
Suzuki Motorcycle India द्वारा हाल ही में नवंबर 2018 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इस दौरान Suzuki की तरफ से बताया गया है कि नवंबर महीने में कंपनी के घरेलू बाजार में 53,058 यूनिट्स बिके हैं. यह कंपनी के लिए एक सकारात्मक आंकड़ा रहा. जबकि गत वर्ष इस अवधि में ऐसा चमत्कार नहीं हुआ था. आपको बता दें कि गत वर्ष इस अवधि में कंपनी की 42,722 यूनिट्स भारतीय बाजार में सेल हुई थी.
कंपनी की सेल्स में पिछले महीने साल-दर-साल 24.19 फीसद बढ़त हुई है. जबकि घरेलू और ग्लोबल बाजार को मिलाकर बात की जाए तो Suzuki Motorcycle के नवंबर 2018 में कुल 56,531 यूनिट्स बिके हैं, जहां कंपनी को 13 फीसद का गजब फायदा मिला है. जबकि इसकी तुलना अगर नवंबर 2017 से की जाए तो कंपनी के 49,647 यूनिट्स उस दौरान बिके थे. इस आंकड़े को पेश करते दौरान कंपनी ने कहा कि 2018-19 के फिसिकल इयर में वो 7.5 लाख के आंकड़े को छू लेगी.
बजाज ने प्लेटिना को CBS देकर बना दिया खास, कीमत 50 हजार रु से भी कम
पिछले 10 दिन के भीतर पेश हुई है ये 3 बाइक्स, कीमत और फीचर्स सब में हैं हिट...
इस नई गाड़ी के दाम में हुई 38 हजार रु की कटौती, अब खरीदना बेहद आसान
1, 2 नहीं पूरे 3 कलर में पेश हुई Bajaj Pulsar 150 Neon, लेकिन नहीं है यह तगड़ा फीचर