19 जुलाई सुजुकी का नया स्कूटर Burgman Street भारत में बेपर्दा हो रहा है. Burgman Street स्कूटर पहली बार 2018 आॅटो एक्स्पो में देखा था तब से ही इसका इंतजार किया जा रहा है जो अब ख़त्म होने को है. 125सीसी स्कूटर Access 125 SE के मुकाबले सुजुकी का मॉडल 5,000 से 7,000 रुपये महंगा है. Access 125 SE की एक्स शोरूम कीमत 60,580 रुपये है. फ़िलहाल इंटनैशनल मार्केट में Suzuki बर्जमैन स्कूटर 125सीसी से लेकर 600सीसी तक के मॉडल्स में मौजूद है मगर Burgman Street खास भारत के लिए बनाया गया मॉडल है.आपको याद होगा Suzuki Intruder बाइक भी खास तौर पर भारत के लिए ही तैयार की गई थी.
इसकी खासियतें -
>Burgman Street एक मैक्सी स्टाइल वाला स्कूटर है
>इसका डिजाइन लगभग इंटनैशनल मार्केट में बिकने वाले स्कूटर जैसा ही है.
>चौड़ी सीट, एलईडी हेडलाइट, मल्टी फंक्शन की स्लॉट, अंडरसीट स्टोरेज, 12वोल्ट चार्जिंग सॉकिट और एलईडी टेल लैम्प आदि >फीचर्स भी इसे खास बनाते है.
>Burgman Street सुजुकी का भारत में पहला ऐसा स्कूटर होगा जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा.
>इस स्कूटर में Access 125 वाला 124.3cc मोटर है जो कि 8.6 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है
>वहीं 5,000 आरपीएम पर यह 10.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है
> सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक यूनिट हैं
> फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम यूनिट है
> भारत में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा ग्रासिया से होगा
हीरो Xtreme 200R की टक्कर है बजाज पल्सर से
मारुती का विटारा और जेन को लेकर नया प्लान
रॉयल एनफील्ड लवर्स का Interceptor 650 के लिए इंतजार जल्द ख़त्म