अगला बड़ा लॉन्च Suzuki Gixxer SF 155 भारत में टू-व्हीलर निर्माताओं का है. भारत में 20 मई 2019 को कंपनी इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा Suzuki Motorcycle India 2019 एडिशन के लिए Gixxer SF 155 को भी लॉन्च कर सकती है. नई डिजाइन भाषा को 155 वर्जन में Suzuki ने Gixxer SF 250 के लिए विस्तारित किया है.
Benelli TNT 300 और 302R की कीमत में 60,000 रु का डिस्काउंट
स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से 2019 Suzuki Gixxer SF 155 की ज्यादा शार्प है. इसमें नए हेडलैंप क्लस्टर और एक इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी जाएंगी. इसके अलावा अब इसमें क्लिप-ऑन हेंडलबार दिया जाएगा जो कि राइडिंग पॉजिशन के लिए ज्यादा अक्रामक है. इसमें बॉडी ग्राफिक्स भी नए और फेयरिंग थोड़ा नया दिया गया है.
भारतीय बाजार में BMW F 850 GS हुई लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार Suzuki Gixxer SF 155 में 154.9 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो कि 14.6 bhp की पावर और 14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह मोटर कार्ब्यूरेटर और फ्यूल-इंजेक्टेड वेरिएंट्स के साथ आता है और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. सस्पेंशन ड्यूटीज की बात करें तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया जाएगा. इसके अलावा बेहतर डिस्क ब्रेकिंग के साथ सिंगल-चैनल ABS दिया जाएगा.2019 Suzuki Gixxer SF की कीमत थोड़ी बढ़ाई जा सकती है. मौजूदा मॉडल रेंज की कीमत 98,076 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है और Bajaj Pulsar NS 200, TVS Apache RTR 160 4V और Hero Xtreme 200R को यह बाइक कड़ी टक्कर देने वाले है.
Tork motors की ये बाइक देगी 100 किलोमीटर का माइलेज