भारत में नई Suzuki Gixxer 155 लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ उतारा है. वहीं, चाइनीज मोटरसाइकिल निर्माता CFMoto ने भारत में अपनी पहली पारी को शुरू करते हुए चार नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च कर दी है. इनमें CFMoto 300 NK, 650 NK, 650 MT और 650 GT शामिल हैं. ये बाइक्स चीन में बनेंगी जहां CKD के जरिए इनके किट्स भारत में लाए जाएंगे. इसके बाद हैदराबाद के पास AMW फेसिलिटी में इन बाइक्स की असेंबलिंग होगी. जानते हैं आज हम आपको कुछ पावरफुल बाइक के बारें में जानकारी देने वाले है.
Suzuki Gixxer 155 :अगर बात करे नई Suzuki Gixxer 155 की तो इसके मौजूदा मॉडल वाला ही इंजन दिया गया है. इसमें पावर के लिए 155 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 13.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।कंपनी ने इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 100,212 रुपये रखी है.
CFMoto 650NK :650 NK एक स्ट्रीट-फाइटर बाइक है, जिसमें पावर के लिए 649 सीसी का मोटर दिया गया है जो 60 bhp की पावर और 56 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है.
CFMoto 650MT :650 MT एक एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसमें पावर के लिए 649 सीसी का इंजन दिया गया है जो 69 bhp की पावर और 62 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है.
CFMoto 650GT : CFMoto 650GT में पावर के लिए 649 सीसी का मोटर दिया गया है जो 60 bhp की पावर और 58.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह एक स्पोर्ट्स टूरर बाइक है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है.
CFMoto 300NK : कंपनी ने पावर के लिए CFMoto 300NK में 292 सीसी को मोटर दिया गया है जो 33 bhp की पावर और 20.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है जिसका मुकाबला KTM 250 Duke और Yamaha FZ25 जैसी बाइक्स है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है.
TVS लाएगा इलेक्ट्रिक और BS6 टू-वीलर्स, ये है अन्य सुविधा
Modi 2.0 : सड़क हादसे में पीड़ित परिवार को मिलेगा भारी मुआवजा
Suzuki की इन बाइक्स और स्कूटर ने जुलाई माह में भारतीय मार्केट में हुई प्रदर्शित