आज हम आपको बताने Suzuki Gixxer SF250, Honda CBR 250R और Honda CB300R जैसी पावरफुल बाइक्स के बारे में जा रहे हैं. बता दें कि 2019 Suzuki Gixxer SF250 हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है. Suzuki Inazuma के बाद यह दूसरी बार है जब सुजुकी ने क्वार्टर-लिटर स्पेस में अपनी बाइक को लॉन्च किया है. यहां बता दें कि Suzuki Inazuma पैरलेल-ट्विन इंजन से लैस थी. हालांकि, कीमत के मामले में काफी महंगी थी. कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर इन बाइक्स में बहुत कड़ा मुकाबला है. आज हम आपको बताएंगे कि इनमें में सबसे पावरफुल और सस्ती बाइक कौन है. आप अपनी पंसदीदा बाइक चुन सकते है.
इस साल से सिर्फ इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की ही होगी बिक्री
कंपनी ने Suzuki Gixxer SF250 में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,70,655 रुपये कंपनी ने 2019 Suzuki Gixxer SF250 के लिए तय की है.
भारतीय ग्राहक इन तीनो स्टाइलिश बाइकों मे से किसे करते है सबसे अधिक पंसद
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत CBR 250R STD वेरिएंट की 1,65,409 रुपये है. वहीं, इसके ABS वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,94,932 रुपये है. Honda CB300Rमें पावर के लिए 286सीसी का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 30.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 27.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
सरकार वाहन को लेकर करने वाली है इस एक्ट में बड़ा बदलाव
प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर के लिए 249.60 सीसी, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SI इंजन Honda CBR 250R में दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 22.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे के अनुसार बाइक की है.
Suzuki,Hero के अलावा ये बाइक्स ग्राहको को बना रही दीवाना
bajaj urbanite राइडिंग के समय हुई स्पॉट, ये हो सकते है संभावित फीचर