भारत में 20 मई 2019 को Suzuki Gixxer SF 250 लॉन्च होगी. इसका ब्रोसर पहले ही लीक हो चुका है, जिसके बाद इसके ज्यादा तर डीटेल्स पहले ही सामने आ गए हैं. इसके डिजाइन की बात करें, तो Gixxer SF 250 का थीम मौजूदा जनरेशन वाली SF150 से अलग होगा. इसका डिजाइन GSX सीरीज से प्रेरित होगा. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar 220F से होगा. आगे जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Reliance Digital और My Jio स्टोर्स पर OnePlus 7 Pro ब्रिकी के लिए उपलब्ध, जानिए ऑफर्स
कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव 2019 Suzuki Gixxer SF में देखने को नहीं मिलेगा. इसमें पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. 2019 Suzuki Gixxer SF में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है. इसके अलावा यह बाइक सिंगल-चैनल ABS से लैस होगी. 2019 Suzuki Gixxer SF की शुरुआती कंपनी ने 98,076 रुपये दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत तय की है.
Redmi 7A का अवतार ऑनलाइन आया सामने, ऐसा होगा डिजाइन
कंपनी ने पावर के लिए Bajaj Pulsar 220F में 220 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 20.93 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. Bajaj Pulsar 220F के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. Bajaj Pulsar 220F की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,694 रुपये ग्राहको कें बजट के अनुसार तय की है.
Oppo A9x की सेल हुई शुरू, जानिए लीक स्पेसिफिकेशंस
WhatsApp का डार्क मोड फीचर जल्द यूजर के लिए होगा उपलब्ध, सामने आए ये स्क्रीनशॉट्स
Moto RAZR फोल्डेबल फोन होगा स्टाइलिश, ऑनलाइन वीडियो में हुआ स्पॉट