जल्द लांच होगी सुजुकी GSX-S750

जल्द लांच होगी सुजुकी GSX-S750
Share:

दिल्ली: मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड  अपनी मिडलवेट स्पोर्ट नेक्ड मोटरसाइकिल सुजुकी GSX-S750 को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया था. अब खबर लगी है कि  कंपनी इसे इस महीने के अंत तक या फिर मई 2018 के शुरुआत में लॉन्च करने जा रही है.

अगर इंजन की बात करें तो सुजुकी GSX-S750 में 749cc का इन-लाइन, फोर सिलिंडर इंजन लगा है जो 110PS की पावर और 81Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियर दिए हैं. इसके इंजन को भारतीय सड़कों के हिसाब से सेट किया जायगा.  सुजुकी GSX-S750 भारत में ही असेंबल्ड होगी. इसकी लगभग कीमत 8 लाख रूपये से कम रहने की उम्मीद की जा रही है.

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस सुजकी GSX-S750 में एबीएस की सुविधा मिलेगी. अब चूंकि यह एक स्पोर्टी रेसिंग बाइक है तो इसमें मोनोशॉक दिया गया है. भारत में नई GSX-S750 का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S से होगा, ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल S में 765CC का लक्विड-कूल्ड, 12 वेल्व, DOHC, इन-लाइन 3 सिलेंडर इंजन लगा है. यह इंजन 11,250rpm पर 111bhp की पावर और 10,421rpm पर 73Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की कीमत 8.50 लाख रुपये  दिल्ली में रखी है.

पियाजियो एक नया स्कूटर लिबर्टी

जानिए इस उड़ने वाली बाइक के बारे में

नई हिमालयन स्लीट रॉयल एनफील्ड कि बिक्री हुई शुरू

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -