आज हम आपको बताने Hero, Suzuki, और Kawasaki की ऐसी बाइको के बारें मे जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के भीतर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है. इन बाइक्स में Hero Xtreme 200S, Hero XPulse 200, Hero XPulse 200T से लेकर 2019 Suzuki Gixxer SF, 2019 Suzuki Gixxer SF 250 और 2020 Kawasaki Ninja ZX-10R तक शामिल हैं. इन बाइक्स में स्टाइलिश लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है. हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपनी पंसदीदा बाइक का चुनाव कर सकें
Royal Enfield पर दर्ज हुआ मुकदमा, इस कंपनी ने लगाया आरोप
कंपनी ने पावर के लिए नई Hero Xtreme 200S में 200सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 18bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,500 रुपये Hero Xtreme 200S तय की है.
TVS Radeon की टेस्ट राइड के बाद जानिए रिव्यु
कार्बोरेटर वर्जन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 97,000 रुपये Hero XPulse 200 के लिए तय की गई है. वहीं, इसके फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन की कीमत 1.05 लाख रुपये है. यह भारत की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है. Hero XPulse 200 में पावर के लिए 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 18.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी की तरफ से इसका फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन भी उपलब्ध है. 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इसका इंजन है.
Bajaj Pulsar 220F से 2019 Suzuki Gixxer SF कितनी है अलग, जानिए तुलना
टूरिंग बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत Hero XPulse 200T के लिए 94,000 रुपये तय की गई है. यह भारत की सबसे सस्ती टूरिंग बाइक है. Hero XPulse 200T में पावर के लिए 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 18.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इसका इंजन है.
Honda CBR 250R से Suzuki की ये बाइक कितनी है अलग
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 2019 Suzuki Gixxer SF में दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. 2019 Suzuki Gixxer SF की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 109,870 रुपये है.
भारत मे Harley-Davidson पेश करेगी सबसे सस्ती बाइक
Suzuki Gixxer SF250 में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. 2019 Suzuki Gixxer SF250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,70,655 रुपये है.
इस साल से सिर्फ इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की ही होगी बिक्री
इन-लाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर इसमें पावर के लिए 998cc, दिया गया है. इसका इंजन 200.2 bhp की मैक्सिमम पावर देता है, जिसे RAM एयर इनटेक की मदद से बढ़ाकर 210 bhp कर सकते हैं. नई Kawasaki Ninja ZX-10R की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है.
Pep Plus के अलावा ये स्कूटर है आपस में कितनी सस्ती, जानिए
सरकार वाहन को लेकर करने वाली है इस एक्ट में बड़ा बदलाव
भारतीय ग्राहक इन तीनो स्टाइलिश बाइकों मे से किसे करते है सबसे अधिक पंसद