राजधानी में अब भी जारी है स्वाइन फ्लू का कहर, इतने नए मरीजों में हुई पुष्टि

राजधानी में अब भी जारी है स्वाइन फ्लू का कहर, इतने नए मरीजों में हुई पुष्टि
Share:

नई दिल्ली : पिछले सात दिन में दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से 460 मरीज भर्ती हो चुके हैं। एक जनवरी से बात करें तो दिल्ली में 24 फरवरी तक स्वाइन फ्लू का आंकड़ा 2700 पार कर चुका है। सूत्रों के अनुसार 17 से 24 फरवरी के बीच दिल्ली में 460 मरीज फ्लू के कारण बीमार पड़े हैं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में स्वाइन फ्लू के संक्रमण में कमी देखने को मिल सकती है। 

इन नए नियमों के तहत अब फ्लाइट कैंसल या लेट होने पर रिफंड होंगे पैसे

अब कम होने लगेगा असर  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सफदरजंग अस्पताल के एक डॉक्टर का कहना है कि फ्लू मौसम के अनुसार चलता है। अक्सर देखने को मिलता है कि मौसम में बदलाव के दौरान फ्लू ज्यादा सक्रिय रहता है। वही जैसे-जैसे मौसम में परिवर्तन आता है फ्लू का असर कम होने लगता है। उनका कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह तक काफी कमी देखने को मिल सकती है।

आज ‘नमो एप’ के जरिये लाखों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी

यह है इसके लक्षण 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक और एक्सपर्ट की माने तो भले ही फ्लू का असर आने वाले दिनों में कम हो, लेकिन दिल के मरीजों को सतर्कता बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले से ही दिल की सर्जरी करा चुके हैं या जिन्हें मधुमेह के साथ-साथ रक्तचाप की परेशानी भी हो। ऐसे लोगों के लिए जरूरी है कि वे फ्लू को लेकर खासा सतर्क रहें। वही स्वाइन फ़्लू होने पर व्यक्ति को बुखार, दर्द, थकान, गले में सूजन, सिरदर्द, भूख में कमी, पेट में दर्द, डायरिया, छींक और नाक बहना जैसे लक्षण होने लगते है.

अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने UN सुरक्षा परिषद में दिया प्रस्‍ताव, आतंकी मसूद अज़हर पर लगाओ बैन

भारत रत्न होने के बावजूद भी इतने साधारण थे राजेंद्र प्रसाद

आज बिलासपुर दौरे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -