सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से सभी सदमे में हैं. इस समय लगातार उन्हें लेकर कई खबरें आ रहीं हैं. उनके जाने के बाद से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और इनसाइडर-आउटसाइडर के बारे में तीखी बहस शुरू हो चुकी है. अब हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्म निर्माता करण जौहर से भाई-भतीजावाद के बारे में सवाल पूछ रही थीं. वहीं अब उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'हमें कठिन बातचीत करनी चाहिए लेकिन इसे करने का एक सभ्य तरीका है. इन दिनों तो बहुत से लोग अपनी बातें कह रहे हैं और लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं, लेकिन करण को दोषी ठहराया जाना अनावश्यक है. मेरा मानना है कि सुशांत के करियर में उनके साथ क्या हुआ इसके लिए आप करण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. यह फेयर डिसकशन नहीं है.'
Let’s take a moment & acknowledge that @karanjohar took this question on the chin, & answered in a candid & honest manner not taking unwarranted personal offense. Let’s also acknowledge that he didn’t have the infamous #nepotism comment removed from his chat show which he cud’ve. https://t.co/XhEW5mBL7f
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 27, 2020
इसी के साथ उनका कहना है, 'वीडियो में कोई देख सकता है कि करण स्वीकार कर रहे हैं कि उसने ऐसे लोगों को चुना होगा जो उसके सामने सही थे और चीजों को बदलना चाहिए. स्वरा ने आगे कहा कि, 'मैं इस मुद्दे से जुड़ने का श्रेय उन्हें देना चाहूंगी, लेकिन जिस तरह से चीजें हुई हैं वह काफी दुखद थी. मुझे इस बात से घृणा हो रही है कि कुछ लोग अल्टेरियर मोटिव्स के लिए सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद छिड़ी बहस का प्रयोग कर रहे हैं. हमें सुशांत को सम्मान देना चाहिए और उनके जीवन का जश्न मनाना चाहिए. वे एक जबरदस्त कलाकार थे.'
I don’t have any projects in the pipeline with Karan ... but it is only right and fair to give credit where due! https://t.co/OZHXpM59QX
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 27, 2020
इसके अलावा स्वरा ने एक वेबसाइट से कहा कि उन्हें लगता है कि सुशांत की मौत के बाद चल रहे डिस्कशन का फोकस मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन पर जैसे गंभीर विषय पर होना चाहिए. जी दरअसल आगे स्वरा ने कहा कि, 'एक ने यह कहकर बहस को तुच्छ बताया कि, लोग उदास हो जाते हैं क्योंकि उन्हे किसी पार्टी के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था या किसी चैट शो में किसी ने उनके बारे में बेवकूफी भरी बातें कही थीं. यदि यह आपकी समझ है, तो क्या आपने विचार किया है कि डिप्रेशन क्या है.'
धोनी की बायोपिक करना चाहते थे अक्षय लेकिन इस वजह से डायरेक्टर ने कर दिया था मना
नेपोटिज्म पर खुलकर बोली यह अभिनेत्री, कहा- 'शारीरिक समझौता चाहते थे...'
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी कुणाल खेमू की फिल्म लेकिन नाराज है एक्टर