नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है। विधेयक के पक्ष में 311 तो इसके विपक्ष में 80 मत पड़े है । गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को विधेयक पेश किया। भारी हंगामे के बीच उन्होंने इसे सदन में रखा जिसका विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया।
I do not want my hard earned money as a taxpayer to be spent in funding this sick bigoted NRC/CAB project! #CAB #CABAgainstConstitution #CABBill #NRCBill #IndiaAgainstCAB
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 9, 2019
बिल को सदन में पेश किए जाने पर वोटिंग पर भी हुई जिसके बाद इस पर चर्चा शुरू हुई थी। इस बिल का जहां बड़ी संख्या में लोग समर्थन कर रहे तो कुछ इसके विरोध में भी हैं। बॉलीवुड की तीन बड़ी अभिनेत्रियों ने इस बिल पर आपत्ति जताई है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं नहीं चाहती कि एक करदाता के रूप में मेरी मेहनत की कमाई इस बीमार बिग्रेड NRC/CAB परियोजना के वित्तपोषण में खर्च हो!' #CAB #CABAgainstConstitution #CABBill #NRCBill #IndiaAgainstCAB
#CitizenshipAmendmentBill sad day for Indian democracy!
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 9, 2019
स्वरा भास्कर के साथ बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और अभिनेत्री गौहर खान ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '#CitizenshipAmendmentBil भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन!' अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी इस बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। एक ट्वीट को साँझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'ईश्वर हमें बचाओ'
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया हर्ष
लोकसभा में बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर खुशी जाहिर की है । उन्होंने ट्वीट किया, एक अच्छी और व्यापक बहस के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 विधेयक पारित हो गया। मैं विभिन्न सांसदों और दलों को धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने विधेयक का समर्थन किया। यह विधेयक भारत के सदियों पुराने लोकाचार और मानवीय मूल्यों में विश्वास के अनुरूप है।
BIRTHDAY SPECIAL: इस वजह से छोड़ा था बॉलीवुड, 'गुड न्यूज़' के साथ कर हैं वापसी
मासूम बच्ची को स्टेज पर डांस करते देख भड़कीं ये मशहूर गायिका, माता पिता को बोली ये बात
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लुक में आमिर खान पहुंचे कोलकाता , बच्चों के साथ बिताया समय