नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का एक ट्वीट वायरल हो गया है. ये ट्वीट है ही ऐसा कि अगर आप भी इसे पढ़ेंगे तो शायद आप भी हंस दें. इस ट्विटर में स्वराज से सुषमा के ट्वीट फॉलो नही करने का सवाल पूछा गया है, जिसका उन्होंने बहुत बढ़िया जवाब दिया.
दरअसल, हुआ यूँ कि एक यूजर ने कौशल स्वराज से ट्विटर पर पूछा कि 'आप सुषमा को क्यों फॉलो नहीं करते?' इसके जवाब में स्वराज कौशल ने लिखा, 'क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं.' यह जवाब सोशल मीडिया में छाया हुआ है. चुटकियों के साथ लोग कौशल की प्रशंसा भी कर रहे हैं.कौशल के जवाब पर कई अन्य टि्वटर यूजर्स ने भी मजेदार टिप्पणियां की हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए, सभी जोड़ों को एक दूसरे को फेसबुक और टि्वटर पर ब्लॉक कर देना चाहिए.' एक अन्य ट्विटर यूजर ने पूछा, 'आप आखिरी बार सुषमा स्वराज से कब मिले थे?'इस पर उसे जवाब मिला था, 'क्या आप आरटीआई एक्टिविस्ट हैं.' ऐसे ही एक और ट्विटर ने पूछा , 'सर, मैं जानना चाहता हूं कि आपने अरैंज मैरिज की थी या लव मैरिज?' इस पर उन्हें जवाब मिला, 'दोनों के लिए वारंटी पीरिएड क्या है.'
आपको जानकारी दे दें कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल नामी वकील रह चुके हैं और पूर्व राज्यपाल हैं. सुषमा स्वराज जहां अक्सर ट्विटर पर मदद मांगने वालों के लिए आगे आती रहती हैं. वह विदेशों में फंसे लोगों की मदद करने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक में मदद करती रहती हैं. बता दें कि 1990 में सिर्फ 37 साल की उम्र में स्वराज कौशल मिजोरम के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने वाले भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के राज्यपाल बने थे. उन्हें हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अगस्त 1998 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए भी चुना गया था.
यह भी पढ़ें
यूएई में तीन भारतीय की मौत पर सुषमा हुईं सक्रिय
अखण्ड भारत की बुलंद आवाज "सुषमा स्वराज"