माधव मिश्रा, सिल्वर विजेता, एलएलबी अपने सबसे कठिन केस के साथ वापस आ गया है क्योंकि सीधा या सिंपल इनके सिलेबस में है ही नहीं। प्रशंसकों का पसंदीदा और क्रिटिकली अक्लेम्ड शो एक ट्विस्टेड केस जहां एक लोकप्रिय चाइल्ड स्टार ज़ारा आहूजा के देहांत, और उसके कत्ल का मुख्य संदिग्ध - उसका अपना भाई, मुकुल आहूजा के साथ लौटा है। डिज्नी + हॉटस्टार का ये शो BBC स्टूडियो के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। वहीं रोहन सिप्पी निर्देशित, हॉटस्टार स्पेशल्स 'क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच' 26 अगस्त 2022 यानी आज से स्ट्रीम हो चुका है।
इस शो में पंकज त्रिपाठी लॉयर माधव मिश्रा की भूमिका में दौबारा दिखाई देने वाले है, जो अपनी विट और ह्यूमर के लिए भी पहचाना जाता है। जिनके साथ साथ इस शो में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा भी हैं। हाल में इस सीरीज पर बात करते हुए स्वास्तिका मुखर्जी ने शेयर किया कि कैसे एक मां के रूप में उनका किरदार उनके रियल लाइफ रोल में बिल्कुल अलग है।
वो बोलती है, “सीरीज के लिए पहले कुछ महीनों की शूटिंग दर्दनाक रही । बच्चों को खोने के विनाशकारी डर की वजह से यह कभी न खत्म होने वाली पीड़ा थी। रियल और रील के बीच सेपरेशन धुंधला होने लग जाता है क्योंकि मैं खुद एक पेरेन्ट हूं, और अगर असल जीवन में ऐसा कुछ होता है, तो मैं कल्पना नहीं कर सकती कि पेलेन्ट्स को कितनी हो सकती है। मेरा जीवन रियल लाइफ में इतना दयनीय नहीं है, और मुझे आशा है कि कोई भी पेरेन्ट इससे न गुजरें। ”
ओरिजिनल विक्रम वेधा से डर गए मेकर्स, हिंदी वर्जन डिलीट करने के लिए मिला ऑफर
'लाइगर' के 'आफत' गाने पर विजय संग डांस करती हुई नजर आई अक्षरा सिंह
बेकार, रद्दी, खराब... विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘Liger’ को मिले नकारात्मक रिव्यु