‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस’! वीर सावरकर की जयंती को धूमधाम से मनाएगी शिंदे सरकार

‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस’! वीर सावरकर की जयंती को धूमधाम से मनाएगी शिंदे सरकार
Share:

मुंबई: स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर जारी सियासी टकराव के बीच महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वीर सावरकर की जयंती (28 मई) को पूरे महाराष्ट्र में ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा। बता दें कि, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने वीर सावरकर की जयंती मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने आज मंगलवार (11 अप्रैल 2023) को यह ऐलान किया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि, 'सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि 28 मई को स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की जयंती को राज्य सरकार द्वारा ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन स्वतंत्र वीर सावरकर के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।' एक अन्य ट्वीट में CMO ने कहा है कि, 'स्वातन्त्र्य वीर सावरकर का देश की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय विकास में बहुत अहम योगदान है। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने उनकी देशभक्ति, साहस और प्रगतिशील विचारों को आगे बढ़ाने और उसके जरिए उन्हें नमन करने के लिए ‘स्वातंत्र्य वीर गौरव दिवस’ मनाने की माँग की थी।'

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिंदे ने पूरे महाराष्ट्र में ‘सावरकर गौरव यात्रा’ निकालने का ऐलान किया था। गत 2 अप्रैल से इस यात्रा का आगाज़ भी हो चुका है। ‘सावरकर गौरव यात्रा’ का आयोजन महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में होना है। गौरतलब है कि, वीर सावरकर को लेकर ये सियासी घमासान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उन्हें माफीवीर बताने के बाद से शुरू हुआ है। राहुल के इस बयान पर कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों शिवसेना और NCP ने भी आपत्ति जताई थी। उद्धव ठाकरे ने कहा था कि, सावरकर हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, शरद पवार ने कहा था कि, देश के प्रति सावरकर का योगदान भुलाया नहीं जा सकता, साथ ही पवार ने राहुल से उन पर टिप्पणी न करने के लिए भी कहा था।

'2024 में 300+ सीट जीतकर तीसरी बार PM बनेंगे मोदी..', अमित शाह ने अभी से कर दी भविष्यवाणी

'सोचा नहीं था एक भी विधायक बनेगा..', AAP को राष्ट्रीय दर्जा मिलने से गदगद हुए CM केजरीवाल

सलमान खान के बाद अब CM शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, फ़ोन आते ही मचा हड़कंप

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -