वाशिंगटन: पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुकी कोरोना वायरस की महामारी से देश बुरी तरह जूझ रहा है। ऐसे में सभी बड़ी बड़ी हस्तियां लोगों को इस बीमारी से लड़ने के लिए हिम्मत दे रहे है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है स्वीडन में, जहां की राजकुमारी ने एक हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर काम करना शुरू किया है।
स्वीडन की राजकुमारी सोफिया ने सोफ़ियाहैंमेट यूनिवर्सिटी से तीन दिन का ऑनलाइन इमरजेंसी कोर्स करने के बाद अपने देश में इस महामारी के समय एक स्वास्थ्यकर्मी के रूप में सेवा देना शुरू किया है। 35 साल की राजकुमारी ने देश को बीमारी से लड़ने में सहायता करने की शपथ लेने के बाद स्टॉकहोल्म अस्पताल में काम आरम्भ किया। बता दें की राजकुमारी सोफिया, प्रिंस कार्ल गुस्ताफ के बेटे प्रिंस कार्ल फिलिप से विवाह करने से पहले एक मॉडल थीं। वर्ष 2015 में कार्ल फिलिप से शादी कर सोफिया स्वीडन की राजकुमारी बनी हैं।
आपको बता दें कि स्वीडन में अब तक कुल 13,216 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 1400 लोगों की जान जा चुकी है और 550 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।
लॉक डाउन में शुरू हुए कारखाने, अर्थव्यवस्था में 30-40 फीसद सुधार की उम्मीद
आर-पार के मूड में डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिकी एक्सपर्ट्स को चीन भेजने की योजना
जर्मनी ने चीन को भेजा अरबों रूपए का बिल, कोरोना से हुआ नुकसान की भरपाई करने की मांग