कहते हैं होली पर कई टोटके हैं जो किए जा सकते हैं और उन टोटकों को करने के बाद खूब सारा धन और सफलता हांसिल की जा सकती है. ऐसे में होली यानी रंग खेलने से पहले पूर्णिमा के दिन हनुमानजी को एक विशेष पान अर्पित करने से जीवन की हर समस्या का नाश होता है. जी हाँ, कहा जाता है इस पान को हनुमान जी को चढ़ाते ही आप आपकी हर समस्या से निजात पा सकते हैं और लाभ ही लाभ कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बनवाएं हनुमानजी के लिए विशेष पान.
विधि - ध्यान रहे यह पान कहीं से कटा फटा नहीं होना चाहिए. अब इस पान में केवल कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बुरा और सुमन कतरी डलवाएं. यह पान एकदम ताजा, मीठा और रसभरा होना चाहिए. ध्यान रहे कि पान में चूना, तंबाकू एवं सुपारी नहीं डलती है.
आइए जानते हैं कैसे करें हनुमानजी को पान अर्पण - इसके लिए सबसे पहले हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन करें और पूजन करने के बाद अरज करें 'हे हनुमानजी. यह मीठा पान अर्पण है. मेरे जीवन में मिठास भर दीजिए. हनुमानजी को यदि यह बोलकर अर्पण किया जाए तो बजरंगबली की कृपा से कुछ ही दिनों में हर समस्या दूर हो जाएगी और आपको सफलता ही सफलता मिलेगी.
हर संकट को खत्म करने के लिए करें हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान चालीसा पढ़ते समय भूलकर भी ना करें यह गलतियां वरना....
इस तरह अंगद और हनुमान के दर्शन कर संपाती को मिल गया था नया जीवन