मियामी ओपन के तीसरे दौर स्थान बनाकर स्वियातेक बनी नंबर वन खिलाड़ी

मियामी ओपन के तीसरे दौर स्थान बनाकर  स्वियातेक बनी नंबर वन खिलाड़ी
Share:

इगा स्वियातेक ने मियामी ओपन के दूसरे दौर में स्विटजरलैंड कर विक्टोरिया गोलुबिच को 6.2, 6.0 से मात देकर WTA रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया और यह मुकाम पाने वाली वह पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन चुकीं है। एशले बार्टी के संन्यास लेने के उपरांत अब स्वियातेक का नंबर वन पर पहुंचना तय है चाहे मियामी ओपन का नतीजा कैसा भी आए। नवंबर 1975 में कम्प्यूटर रैंकिंग शुरू होने के बाद से स्वियातेक नंबर वन पर पहुंचने वाली 28वीं महिला हो सकती है। वह 2016 में 903वें स्थान पर थी और 2018 में पहली बार शीर्ष 500 में पहुंच गई है। वह 2020 में 17वीं रैंकिंग पर पहुंची और बीते वर्ष नौवें नंबर पर उन्होंने स्थान बनाया था। 

अमेरिका की कोको गॉ ने चीन की वांग कियांग को 7.5, 6.4 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया है। ब्राजील की बीट्रिज हदाद माइया ने मारिया सक्कारी को 4.6, 6.1, 6.2 से हरा दिया है । वहीं शेल्बी रोजर्स ने लाटविया की येलेना ओस्टापेंको को 6.3, 7.6 से मात दी है। 

पुरूष वर्ग में 16वीं रैंकिंग वाले रीली ओपेलका को अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरूनडोलो के विरुद्ध मैच कंधे की चोट की वजह से छोड़ना पड़ गया। वहीं हुजो गास्टन ने 20वीं रैंकिंग वाले अमेरिकी जॉन इसनेर को 7.6, 6.4 से मात दी है। दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने 166वीं रैंकिंग वाले बोरना कोरिच को 6.4, 3.6, 6.3 से मात दी है। निक किर्गियोस ने 5वीं रैंकिंग वाले आंद्रेइ रूबलेव को 6.3, 6.0 से मात दी। वहीं नौवीं रैंकिंग वाले यानिक सिनेर ने एमिल रूसुवुओरी को 6.4, 3.6, 7.6 से मात दे दी है। 

विमेंस वर्ल्ड कप: अफ्रीका को हराते ही सेमीफइनल में पहुँच जाएगी टीम इंडिया, देखें पॉइंट टेबल

IPL 2022: एक साथ प्रैक्टिस करते दिखे टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान, धोनी-कोहली की शानदार फोटो वायरल

IPL 2022: CSK को लगा डबल झटका, दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर.., यहाँ देखें संभावित प्लेइंग XI

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -