इंदौर/ब्यूरो। मेजबान मध्यप्रदेश के तैराकों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फिन स्वीमिंग नेशनल फेडरेशन कप 2022 प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली। अंतिम दिन भी म.प्र. के तैराकों ने कई पदक अपने नाम किए। मध्यप्रदेश फिन स्वीमिंग एवं अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सांवेर रोड स्थित शिशुकुंज स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के तैराकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा और लगातार दूसरी बार ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
अंतिम दिन म.प्र. की सान्या पंचोली, अमनदीप सिंह प्लाहा, भावेश चौधरी, यश तिवारी, आशीष जोशी ने अपने-अपने इवेंट में स्वर्णीम सफलता अर्जित की। वहीं निलेश घावरी, मोनिका सोलंकी ने रजत तथा स्मिता शर्मा, देव शर्मा ने कांस्य पदक जीते। पुरस्कार वितरण महापौर पुष्यमित्र भार्गव और म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गोलू शुक्ला, डिजियाना समूह के सीएमडी सुखदेव सिंह घुम्मन, किरण घुम्मन, अक्षय बम और राष्ट्रीय जनरल सेकेटरी कुलदीप पाटिल थे।
स्पर्धा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र दिल्लीवाल ने बताया कि विजेता टीमों और खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी व मेडल दिए गए। सभी ऑफिशियल और कोच को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। संचालन चित्रेश शर्मा ने किया। तीन दिनी इस स्पर्धा में 24 राज्यों के 500 खिलाड़ी व 100 ऑफिशियल्स ने हिस्सा लिया।
विधायक ने की ऐसी मांग, जिले में मची हड़कंप
डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर FBI ने मारी रेड, आरोप- व्हाइट हाउस से ले आए थे 15 बक्से डाक्यूमेंट्स
लम्पी स्किन डिजीज की पुष्टि के लिए जारी हुई एडवाइजरी
किसी ने खाई लाठियां, तो किसी ने चूमा फांसी का फंदा.., हमें यूँ ही नहीं मिली आज़ादी