कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का खौफ, सैकड़ों लोग मरे
कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का  खौफ, सैकड़ों लोग मरे
Share:

नई दिल्ली : यह बड़ी चिंता का विषय है कि देश के कई राज्य इन दिनों स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं. इस बीमारी के कारण महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के कारण सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गए हैं .कई लोग अब भी इसके प्रभाव में है , लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात इन दिनों स्वाइन फ्लू की महामारी में उलझा हुआ है. गुजरात में इस साल स्वाइन फ्लू के करीब 2100 मामले सामने आए हैं, जिसमें से अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू बेकाबू होता जा रहा है. महाराष्ट्र में 13 अगस्त तक 4011 मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें से 404 मरीजों की मौत हो गई है.

बता दें कि इस खतरनाक बीमारी के खौफ से यूपी भी नहीं बचा है.यहां एक साल में स्वाइन फ्लू के करीब 700 मामले सामने आए हैं, जिनमें 21 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है. मेरठ में स्वाइन फ्लू से अबतक करीब आठ लोगों की मौत हो चुकी है. यही हाल देश की राजधानी दिल्ली का है. यहां पिछले 15 दिनों में स्वाइन फ्लू के मरीजों में इजाफा हो रहा है.जुलाई के मुकाबले अगस्त में स्वाइन फ्लू के मरीज दुगुने हो गए है. दिल्ली में पिछले 8 माह में स्वाइन फ्लू के 1307 मामले सामने आए हैं, जबकि 4 मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है.स्वाइन फ्लू का वायरस कर्नाटक, केरल और राजस्थान में भी तेजी से फ़ैल रहा है.

यह भी देखें

ऋचा चड्ढा को भी हुआ स्वाइन फ्लू

आमिर संग उनकी पत्नी किरण राव भी स्वाइन फ्लू की चपेट में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -