ऐसा कहा जाता है कि अगर कुंडली में शुक्र गृह की स्थिति अच्छी होती है तो जीवन में खुशहाली बनी रहती है शुक्र का कुंडली में रहना शुभ माना गया. अगर कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति ठीक नहीं होती है आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. इसके अलावा आपके घर में धन की कमी होती हैं, छोटी-छोटी बातों में झगडे शुरू होने लगते हैं, यही नहीं बल्कि रिश्ते में भी दरार आती है.
आज हम आपको बताने जा आ रहे हैं शुक्र ग्रह की कमजोर स्थिति को ठीक करने के कुछ ख़ास उपाय के बारे में जिसकी मदद से आप शुक्र ग्रह स्थिति सही कर जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. वास्तु के मुताबिक़ गूलर के पेड़ और शुक्र ग्रह का एक गहरा रिश्ता हैं जिससे कुंडली में मौजूद शुक्र दोष को दूर ख़त्म किया जा सकता है.
सावन में बुलाएं बेटी को अपने घर, होंगे कई लाभ
वास्तुशास्त्र के अनुसार आप गुरुवार की शाम को गूलर की जड़ का एक टुकड़ा लेकर उसे कच्चे दूध और गंगाजल से धोले. इसके बाद उसमें कुमकुम-चावल लगाकर पूजा करके मंदिर में रख दें. इसके बाद सुबह 108 बार ऊँ शं शुक्राय नमः मंत्र का जप करके उस टुकड़े को चांदी के लॉकेट में डालकर पहन ले. इससे आपके कुंडली में मौजद शुक्र गृह की स्थिति अच्छी हो जाएगी और आपका परिवार खुशहाल रहेगा.
ये भी पढ़े
सावन में आने वाले 'मंगला गौरी व्रत' का महत्व