सिडनी. आस्ट्रेलिया में सिडनी से 50 किलोमीटर उत्तर में आज एक सिंगल इंजन वाले समुद्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई. लेकिन अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह हादसा कोवान उप शहर के समीप हॉक्सबेरी नदी में हुआ. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि अब तक नदी से तीन लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं और विमान का मलबा 13 मीटर की गहराई में पड़ा है.
कार्यकारी पुलिस अधीक्षक माइकल गोरमान ने बताया कि इस हादसे में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. यह विमान सीनिक फ्लाइट कंपनी सिडनी सीप्लेनस का है. अभी अन्य हताहतों की खोजबीन का काम चल रहा है और पुलिस के गोताखोरों ने तीन शव बाहर निकाल लिए हैं.
खबरों के अनुसार मृतकों में एक 11 वर्षीय बच्चे के अलावा एक पायलट और चार ब्रिटिश नागरिक शामिल हैं. इस बीच ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने कहा है कि ब्रिटिश दूतावास के अधिकारी सिडनी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के संबंध में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है.