दुनियाभर के कई लोगों के माथे या फिर शरीर के दूसरे किसी भाग में जहां हड्डियां होती है वहां की स्किन से हड्डी या गांठ जैसा कुछ निकला हुआ दिखाई पड़ता है। जी हाँ और यह देखने में काफी सामान्य लगता है लेकिन ये लक्षण ओस्टियोमा जैसी गंभीर बीमारी के हो सकते हैं। वैसे तो ऐसी गांठ को छूने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और ना ही दर्द होता है, इस वजह से कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि ओस्टियोमा से कुछ लोगों में सिर दर्द और साइनस जैसे लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं। ओस्टियोमा हड्डियों का ट्यूमर होता है और इसमें कुछ समय तक दर्द नहीं होता है लेकिन उसके बाद ये नेजलसाइनसिस में पहुंच कर नसों में दबाव बना सकता हैं जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे ऑपरेशन की नौबत भी आ सकती है।
ओस्टियोमा के लक्षण : ओस्टियोमा के अधिकतर केस ऐसे होते हैं जिनमें कोई खास लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। हालाँकि ओस्टियोमा के लक्षण उसके आकार और होने वाली जगह पर निर्भर कर सकते हैं।
साइनस, नाक के पास- साइनस यानी नाक के पास ओस्टियोमा होने से व्यक्ति को सांस लेने या बलगम को निगलने में समस्या हो सकती है। जी हाँ और ओस्टियोमा से साइनस इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
आंख के पास- आंख के पास ओस्टियोमा होने से त्वचा पर आंख के पास सूजन महसूस हो सकती है जिससे प्रोपटोसिस कहा जाता है।
माथा या स्कल्स- ओस्टियोमा के लक्षण माथे या खोपड़ी पर होने से सिर में दर्द की शिकायत हो सकती है।
मुंह के जबड़े की हड्डी- जबड़े की हड्डी पर ओस्टियोमा होने से मुंह में दर्द और बोलते हुए या मुंह हिलाते हुए परेशानी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
कान- कान पर ओस्टियोमा होने से सुनने में तकलीफ और कान में दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
शरीर में हड्डियां- ओस्टियोमा शरीर में पिंडली या जांघ की हड्डियों पर हो सकता है।
नहीं खाते अंडा तो इन फूड्स से पाएं भरपूर प्रोटीन