थाइरोइड एक ग्रंथि होती है जो हमारे शरीर में गर्दन के निकले वाले हिस्से में पायी जाती है यह एक तितली नुमा आकार में पायी जाती है जिससे बॉडी को आवश्यक हार्मोन स्रवित होता है कई करने से इस ग्रंथि में परेशानिया होती है जिससे हार्मोन कम बनाए लगता है या ज्यादा बनाए लगता है जो की मेडिकल की भाषा में बीमारियों की श्रेणी में आता है हार्मोन का कम बनना hypothyroid और ज्यादा बनना hyperthyroid कहलाता है। इसके लक्षणों को पहचानना आसान है लेकिन आप इस बीमारी से ग्रसित है इसका पता लगाने के लिए आपको खून की जांच से पता लगा सकते है। इसका पता लगाने के लिए होने वाली जांच को TSH T3 T4 कहते है इसके कुछ लक्षण ये हो सकते है
बेवजह की थकान और बहुत से लक्षण बताते हैं कि ये कोई सामान्य लक्षण नहीं हैं। ये लक्षण थॉयराइड की तरफ एक इशारा हो सकते हैं। अगर आप पूरी रात सोने के बाद भी थका हुआ सा महसूस करते हैं और दिनभर थकान सी रहती है तो ये थायरॉइड के लक्षणों में से एक। थायरॉइड का एक और लक्षण है कि आप बेवजह दुखी और तनावग्रस्त महसूस करते हैं। बहुत ज्यादा भूख लगना भी इसका एक लक्षण है। जल्दी-जल्दी चीजें भूल जाना भी इस बीमारी के एक लक्षण तौर पर देखा जाता है। सेक्स की इच्छा ना रहे। त्वचा रुखी होने लगती है। खाना पचाने में परेशानी होती है। महिलाओं में पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द, बहुत ज्यादा फ्लों होने जैसी समस्याएं उभरकर आती है। मांसपेशियों में दर्द होता है। शरीर का रक्तचाप बढ़ जाता है। सही समय पर नींद नहीं आती है। अचानक वजन बढ़ जाता है। बाल पतले हो जाते है और तेजी से टूटने लगते हैं।
प्रेगनेंसी में साबुन का इस्तेमाल बन सकता है खतरा, जाने