कंगना पर भड़कीं तापसी, कहा - 'मैंने उससे कभी मदद नहीं मांगी..'

कंगना पर भड़कीं तापसी, कहा - 'मैंने उससे कभी मदद नहीं मांगी..'
Share:

बॉलीवुड में इन दिनों कंगना रनौत को लगातार चर्चाओं में देखा जा रहा है. ऐसे में वह एक के बाद एक कई सेलेब्स को निशाने पर ले रहीं हैं. इसी बीच उन्होंने तापसी को अपने निशाने पर लिया था. अब तापसी गुस्से में हैं और वह लगातार कुछ ना कुछ कह रहीं हैं. आपको पता हो बीते दिनों ही कंगना ने तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा़ पर निशाना लगाया था. उन्होंने तीनो को बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था. इसी के बाद से तापसी नाराज हैं और वह ट्वीट से कंगना पर वार कर रहीं हैं. अब हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में तापसी पन्नू ने कहा कि, 'मैंने अपनी लड़ाई खुद लड़ी हैं, कंगना या किसी से भी कोई सपोर्ट नहीं मांगा.'

उन्होंने एक वबेसाइट से बातचीत में कहा, 'इनसाइडर और आउटसाइडर की ये जो बहस शुरू हुई है तो मैं कहना चाहती हूं कि खुद के आउटसाइडर होने पर बहुत गर्व हैं. क्योंकि सही-गलत, सफलता-असफलता ये मेरी जर्नी हैं और यही तो एक आउटसाइडर की खूबसूरती है.' उन्होंने कहा कि 'लेकिन मुझे परेशानी इस बात से होती हैं कि मुझे बदनाम किया जा रहा है. मेरी सफलता का बखान गलत तरीके से किया जा रहा है. ये नया नहीं है, काफी लंबे वक्त से मुझे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है, जैसे सस्ती कॉपी और भी ऐसे कई नाम हैं. लोग घर में क्या बोलते हैं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि ये उनका मेरा लिए जजमेंट हैं, मैं उनके घर जाकर ये नहीं कर सकती कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मुझे ऐसा कहने की. क्योंकि तुम्हारी शुरू की गई बहस में शामिल नहीं हो रही हूं तो मेरे पर निशाना साध दिया गया.'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'मैंने कभी तुम्हारा नाम लेकर निशाना नहीं साधा, मैंने कभी तुम्हारी सफलता के बारे में बात नहीं कि ये काम दर्शकों को कर लेने दो. उन्होंने कहा कि मैं यहां अपने कनेक्शनस को प्रूव नहीं करूंगी. मैंने अपनी लड़ाई खुद लड़ी है. मैं जब अपनी लड़ाई लड़ रही थी तो किसी की सहायता मैंने नहीं मांगी. मैंने बोला था जब मुझे पति-पत्नी और वो से रिप्लेस किया गया था. वो भी मेरी मदद के लिए नहीं आई और मैंने भी उनसे मदद नहीं मांगी.'

बदल गए अनुराग कश्यप के तेवर, कहा- 'कंगना ने हमेशा मेरा साथ दिया...'

सोशल मीडिया पर सनसनी बनी बिपाशा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीरें

मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर ने 101 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -