'कृष 4' में सुपर वुमन का रोल करना चाहती हैं तापसी

'कृष 4' में सुपर वुमन का रोल करना चाहती हैं तापसी
Share:

पणजी: बॉलिवुड की क्वीन कंगना रनौत और असल जिंदगी में खुद को ड्रामा क्वीन कहने वाली तापसी पन्नू के बीच का लव-हेट रिलेशनशिप तो आपने उन दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट में खूब देखा होगा। कभी कंगना की बहन रंगोली, तापसी को अपनी बहन की सस्ती कॉपी कहती हैं, तो तापसी भी करारा जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटी हैं। वह कहते हैं न, दुश्मन के दुश्मन को दोस्त बना लिया जाए तो अपना पलड़ा भारी हो जाता है। तापसी के एक एलान से तो ऐसा ही लगता है। दरअसल तापसी ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह डायरेक्टर राकेश रोशन और रितिक रोशन की सुपरहिट फ्रेंचाइज 'कृष' में काम करना चाहती हैं। गोवा के पणजी में चल रहे भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( IFFI 2019 ) में तापसी ने एक खास बातचीत में हिस्सा लिया। इस बातचीत का विषय था 'वुमन इन लीड'।


फिल्म महोत्सव में कन्वर्सेशन के बाद अभिनेत्री तापसी के एक फैन ने उनसे सवाल किया कि यदि उन्हें राकेश रोशन और रितिक रोशन की फिल्म 'कृष' के अगले भाग में किसी सुपर वुमन का रोल मिलेगा तो क्या वह रोल निभाएंगी? जवाब में तापसी ने चौंकते हुए सवालिया अंदाज में कहा, 'मैं मना क्यों करूंगी यार.... यह भला कैसा सवाल हुआ? कहीं तुम्हें राकेश रोशन ने तो नहीं भेजा? तुम बताओ? अगर उन्होंने तुम्हें भेजा है तो मेरा जवाब हां है, बोल दो उन्हें जाकर। हां... हां... बिल्कुल काम करूंगी, जरूर करूंगी, यह सवाल ही नहीं बनता।'

 हालांकि इसी मंच पर जब तापसी से एक और सवाल किया गया कि क्या एक औरत ही एक दूसरी औरत की दुश्मन बन जाती है? इस सवाल पर तापसी ने आपत्ति जताते हुए कहा, 'आप इस तरह नहीं कह सकतीं कि एक औरत ही दूसरी औरत को नीचे गिराती है। इस बात का जेंडर से कोई मतलब नहीं है। कुछ लोग होते हैं, जो मर्द या औरत कोई भी हो, उन्हें यह सब करना सही लगता है। दोनों ही जेंडर में अच्छे-बुरे लोग होते हैं।' अब आप तो जानते हैं, 'कृष 3' में प्रियंका चोपड़ा के अलावा कंगना रनौत एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका में थीं। उनका रोल सुपर हीरो काया का था। जाने-अनजाने में तापसी का यह जवाब सीधे तौर पर कंगना पर हमला किया हैं।

तापसी ने इस बातचीत के वक्त यह भी बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही तापसी को कब लगा कि अब वह ऐक्टिंग में करियर बनाएंगी। तापसी बताती हैं, 'मैं असल जिंदगी में बहुत बड़ी ड्रामा क्वीन हूं, लेकिन स्टेज के ड्रामें में कभी नहीं रही। कॉलेज के दिनों में मैं डांस वाले ग्रुप में थी और ड्रामा वालों से मेरा खूब झगड़ा होता था, क्योंकि हम सभी एक ही जगह पर प्रैक्टिस करते थे, तो लड़ाई जगह को लेकर होती थी। मेरा ऐक्टिंग में आना मॉडलिंग की वजह से हुआ, मैं अपनी पॉकेट मनी के लिए करती थी। जब मेरी पहली फिल्म रिलीज़ हो गई तब मैंने तय कर लिया कि अब मैं ऐक्टर बनूंगी।'

दिशा पटानी ने खूबसूरत आवाज में पढ़ा कार्ड, कातिलाना स्टाइ​ल ने बनाया दीवाना

इंदौर के डीआईजी का बेटा बना सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म राइटर, लेखकों की स्थिति को सुधारने में बड़ा योगदान

नेहा शर्मा ने पहनी बिकनी, सेक्सी लुक ने फैंस को किया पागल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -