नई दिल्ली : जिन सैनिकों के हाथों में देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, जब वे ही हाथ खिलाडी युवतियों के छेड़छाड़ करने लगे तो इससे बड़ी शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती.देश की इज्जत को हानि पहुंचाने का एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ का सामने आया है जहाँ टेबल टेनिस खिलाडी युवतियों से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के तीन जवानों को गिरफ्तार किया है.
इस घटना के बारे में कोंडागांव जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के कोंडागांव थाना क्षेत्र में तीन बालिकाओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के प्रधान आरक्षक मनीष कुमार (24 )बुलंदशहर , नागेंद्र भगौर (26) आगरा और प्रभु दयाल (25 ) सीकर को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 22 मई की शाम को जब वह और उसकी दो अन्य सहेलियां टेबल टेनिस खेलकर घर लौट रही थीं तब तीनों जवानों ने उनसे छेड़छाड़ की थी.इसकी जानकारी अपने परिजनों को देने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था.एसपी ने बताया पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपी जवानों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की है.
यह भी देखें
बीजेपी नेता के बेटे से डरकर घर में दुबकी 12वीं की छात्रा
बांग्लादेश में छाया फुटबॉल का जादू