दोस्तों स्मार्टफोन और लैपटॉप के साथ-साथ गैजेट मार्केट में टैबलेट की भी मांग बनी हुई है. कई टैबलेट अपने खास फीचर्स के चलते युवाओं के बीच अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रहे हैं. ये टैबलेट मिड रेंज से लेकर हाई रेंज में भी उपलब्ध है. आइये जानते है ऐसे ही खास टैबलेट के बारे में.
Lenovo A8 एंड्राइड टैबलेट की कीमत 19,999 रुपये है. टैबलेट में 8 इंच की स्क्रीन दी गई है. टैबलेट क्वाड कोर इंटेल प्रोसेसर पर काम करता है. डिवाइस में 2 जीबी की रैम दी गई है. टैबलेट ने मार्केट में अपनी पकड़ बनायीं हुई है. ऐसा ही एक खास टैबलेट है डैल वेन्यू 8. डिवाइस में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसका प्रोसेसर और बैटरी बैकअप काफी बेहतर है. इस डिवाइस को ग्राहक 21,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.
Apple iPad mini रेटिना को भी पसंद किया जा रहा है. डिवाइस का वजन काफी कम है. एप्पल iPad mini रेटिना की कीमत 28,900 रुपये है. इस डिवाइस को और खास बनता है इसका विजुअल एक्सपीरियंस. डिवाइस का बैटरी बैकअप भी बेहतर है. बैटरी बैकअप अच्छा होने से आप डिवाइस पर ज्यादा अवधि के विडियो भी देख सकते हैं.
शाओमी ने अपने स्मार्टफोन के लिए जारी किया अपडेट
बीएसएनएल का नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने पर मिलेगा दो महीने तक फ्री डाटा
अमेजन पर डिस्काउंट में खरीदिये Oppo RealMe 1, जानिए क्या है ऑफर