नई दिल्ली : केरल राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के गाय काटे जाने का वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है, कल रात केरल बीजेपी अध्यक्ष राजशेखरन ने ये वीडियो अपलोड किया. राजशेखरन ने इस बारे में ट्वीट किया है कि सरेआम बीच सड़क पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने गोवध किया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने ट्टिटर पर कुछ तस्वीरें जारी की है.
इन तस्वीरों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नजर आ रहे है, वहीं उनके साथ एक शख्स भी नजर आ रहा है. बग्गा का दावा है कि गाय काटते वक्त वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, उसकी कई तस्वीरें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी है. बग्गा ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ गाय नहीं काटी बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओ को चुनौती दी है. इससे उनकी भावनाओ को ठेस पहुंची है.
@OfficeOfRG Mr Gandhi,
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) May 28, 2017
Bahane nahi chalenge,he is ur close aid & doing everything on ur instructions.If you are serious then take action against him pic.twitter.com/WBwl9dp6YY
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. खुद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह एक ऐसी घटना है जिसका समर्थन कोई नहीं कर सकता. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि कांग्रेस इस हरकत का समर्थन नहीं करती. अगर किसी ने किसी कानून का उल्लंघन किया है तो उसको कानून के अनुसार डील किया जाएगा. अभी इस चीज का कोई प्रमाण नहीं है कि गाय काटने वाले कांग्रेस के है या नहीं. अगर वो कांग्रेस के है तो भी कांग्रेस उसके समर्थन में नही है.
केरल गोहत्या विवाद में कूदे योगी, कहा : सेकुलर संगठन इस मामले पर चुप क्यों
केरल के CM ने कहा हम क्या खाएं, यह दिल्ली - नागपुर न बताएं
सरेआम गाय काटने पर बैकफुट पर आई कांग्रेस, राहुल ने दी सफाई
केरल सरकार ने स्लाॅटर हाउस को लेकर PMO को लिखा पत्र, मछली सेवन हो सकता है प्रतिबंधित