नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला में भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर FIR दर्ज की गई है। यह FIR दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल को लेकर तजिंदर बग्गा द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर की गई है। भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) नेता ने यह ट्वीट केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी पंडितों को लेकर की गई अंसवेदनशील टिप्पणी के बाद किया था। बग्गा के खिलाफ हुई FIR की जानकारी AAP कार्यकर्ता राम कुमार झा ने 27 मार्च (रविवार) को ट्विटर पर शेयर की थी।
जब 10 लाख हरामी मरते होंगे तो 1 अरविंद केजरीवाल पैदा होता होगा
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 25, 2022
दरअसल, 25 मार्च को तेजिंदर बग्गा ने एक ट्वीट में लिखा था, 'जब 10 लाख ह#मी मरते होंगे तो एक अरविन्द केजरीवाल पैदा होता होगा।' इस ट्वीट पर जब बवाल मचा तो एक दिन बाद बग्गा ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि, 'आप सबकी अपील पर मैं अपने ट्वीट को वापस लेता हूँ। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूँ और अपना स्पष्टीकरण अगले ट्वीट में दूँगा।' और उसी दिन बग्गा ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि, 'मैंने गलती से पिछले ट्वीट में 10 लाख लिखा था, उसे 10 करोड़ पढ़ा जाए।'
ट्विटर पर FIR की जानकारी देने वाले AAP कार्यकर्ता राम कुमार झा को जवाब देते हुए बग्गा ने ट्वीट किया कि, '1 नहीं 100 FIR करना, लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बताएगा तो मैं बोलूँगा। अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार पर ठहाके लगाएगा तो मैं बोलूँगा। चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े, मैं तैयार हूँ। मैं केजरीवाल को छोड़ने नहीं वाला। नाक में नकेल डाल के रहूँगा उसके।'
बता दें कि दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी हिन्दुओं के वीभत्स नरसंहार और उनके पलायन पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मजाक उड़ाया था। जिस फिल्म को देखकर भारत और यहाँ तक कि विदेशों की आम जनता भी अपने आंसू नहीं रोक पा रही है, उस पर ठहाके लगाते हुए केजरीवाल ने इसे यूट्यूब पर डालने की सलाह दी थी। बाद में उन्होंने इस फिल्म को भाजपा समर्थित और ‘झूठी फिल्म’ करार दिया था।
लगातार दूसरी बार CM पद की शपथ ले रहे प्रमोद सावंत, पीएम मोदी-जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज मौजूद
बलात्कार के बाद अब बेरोज़गारी में भी नंबर-1 बना राजस्थान, कांग्रेस राज में बना 'शर्मनाक' रिकॉर्ड