लड़कियां या महिलाएं कहीं भी बाहर जाते वक्त अपने हाथ में हैंडबैग्स जरूर कैरी करती हैं. ज्यादातर लड़कियों को लेदर हैंडबैग पसंद होते हैं. लेदर बैग बहुत महंगे आते हैं. इसलिए लेदर बैग्स की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो यह खराब हो जाते हैं. आज हम आपको लेदर बैग की देखभाल के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.
1- अगर आपका लेदर बैग लाइट कलर का है, तो इस के निशानों को मिटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें. इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा मात्रा में नेल रिमूवर ना लगाएं. रिमूवर लगाने के बाद बैग को साफ कपड़े से पोंछ लें.
2- अगर आपके लेदर बैग पर ग्रीस और ऑयल का दाग लग गया है, तो इसे साफ करने के लिए पानी और मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें.
3- लेदर बैग को हमेशा हल्के हाथों से साफ करें. तेजी से रगड़ने से यह खराब हो सकते हैं.
4- अपने बैग में कॉस्मेटिक को रखने से पहले इन्हें पाउच में डाल लें. जिससे आप के बैग में कोई भी लिक्विड ना फैले.
5- बारिश या सर्दी के मौसम के बाद लेदर बैग्स को धूप में जरूर खाएं. इससे उनको फ्रेश हवा लगेगी और आप के बैग से बदबू नहीं आएगी.
आपके घर को कीटाणु मुक्त बनाते हैं ये तरीके
घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है गार्डियन बीस्ट ब्लू ड्रैगन
इन तरीकों से करें अपने घर में लगे मार्बल की सफाई