'अराजक तत्वों के खिलाफ लें कड़ा एक्शन..', कनाडा में मंदिरों में तोड़-फोड़ पर सख्त हुआ भारत

'अराजक तत्वों के खिलाफ लें कड़ा एक्शन..', कनाडा में मंदिरों में तोड़-फोड़ पर सख्त हुआ भारत
Share:

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार (6 अप्रैल) को कनाडा के ओंटारियो में एक प्रमुख हिंदू मंदिर पर हुए हमले और तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की. साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया है कि इस मामले को कनाडा के अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है. दरअसल, ओंटारियो में कुछ असामाजिक तत्वों ने स्वामीनारायण मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ मचाई थी. यही नहीं मंदिर की दीवारों पर हिंदू और भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे.

रिपोर्ट के अनुसार, अरिंदम बागची ने कहा है कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. बागची ने बताया कि इस मामले को लेकर कनाडा के अधिकारियों से हमने कहा है कि दोषियों को पकड़कर एक्शन लें और यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसी घटना आगे न होने पाए. साथ ही अरिंदम बागची ने भरोसा जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि कनाडा के अधिकारी ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने में सक्षम हैं.

बता दें कि जनवरी में, ब्रैम्पटन में गौरीशंकर मंदिर में इसी प्रकार तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. कनाडा में गत वर्ष इस प्रकार की 3 घटनाएं दर्ज की गई थीं. बागची ने कहा कि लंदन और कुछ अन्य स्थानों पर भारत के राजनयिक परिसर में तोड़फोड़ मचाने की घटनाएं भी हुई हैं. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली ने सरकारों को यह स्पष्ट कर दिया है कि वह उनसे परिसर की रक्षा करने और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपेक्षा करती है.

बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं ! आरोपी को पकड़ने गए जवानों की दौड़ा-दौड़ाकर हुई पिटाई

दिल्ली-NCR में सुबह-शाम मौसम हुआ सुहावना, IMD ने जताया बारिश का अनुमान

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- आरोपी के दोस्तों और रिश्तेदारों की 'आयकर' तलाशी लेना सही

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -