काबुल. अफगानिस्तान में आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में एक नई खबर मिली है कि तालिबान आतंकवादियों ने बीते दिन गुरुवार को अफगानिस्तान के कंधार प्रान्त की सुरक्षा चौकियों पर आक्रमण कर दिया. इस हमले में 16 जवानों की मौत हो गई है, साथ ही सात अन्य घायल हो गए है.
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, तालिबान आतंकवादियों ने लगभग दो बजे शाह वलीकोट जिले में सुरक्षा चौकियों पर हमला कर दिया है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई में कुछ आतंकवादियों की भी जान गई है, किन्तु उनकी संख्याओं के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है.
इतना ही नहीं अफगानिस्तान के नांगरहर प्रान्त में गुरुवार को एक पुलिस वाहन बम विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गया, इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस वाहन खोजियानी जिले में सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गया, जिसमे चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इसके साथ ही दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है.
ये भी पढ़े
मुंबई एयरपोर्ट पर लश्कर का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
बड़ी सफलता : भारतीय सेना ने मार गिराए अमरनाथ यात्रा पर हमला करने वाले लश्कर के 3 आतंकी
चेतन चीता अशोक चक्र से सम्मानित