बीते एक साल पहले शुरू हुए मीटू मूवमेंट अब तक बरकरार है और बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों और मॉडल ने खुद के साथ हुई बदसलूकी का खुलासा किया. ऐसे में मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता विनायकन पर भी मीटू मूवमेंट के दौरान आरोप लगा था. जी हाँ, ऐसे में हाल ही में विनायकन पर एक मॉडल मृदुला देवी ने फोन पर अपशब्द और अभद्रता से बात करने का आरोप लगाया था और मृदुला की शिकायत के बाद बीते जून महीने में विनायकन को गिरफ्तार कर लिया गया था हालांकि बाद में वो जमानत पर रिहा हो गए लेकिन विनायकन की मुश्किलें अब बढ़ती हुई दिख रही हैं.
जी हाँ, कालपेटा पुलिस ने मामले में अब विनायकन के खिलाफ चार्जशीट दायर की है और पुलिस को विनायकन के कॉल रिकॉर्ड्स मिले हैं जिसमें वो मृदुला और उनकी मां से बदतमीजी से बात कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं. आप सभी को बता दें कि इस मामले में पीड़ित महिला का आरोप है कि, ''जब उसने विनायकन को एक कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया तो अभिनेता ने उनके साथ अभद्र तरीके से बात करनी शुरू कर दी.''
आप सभी को पता ही होगा कि, ''विनायकन के इस अभद्र व्यवहार से आहत होकर महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा था.'' बात करें विनायकन की तो वह मलयालम फिल्मों के अलावा कई तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और अच्छी एक्टिंग की वजह से उन्हें साउथ सिनेमा से जुड़े कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
स्टाइलिश कॉप बने नजर आए रजनीकांत, जारी हुआ दरबार का नया मोशन पोस्टर
इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत आज भी इन देशों से है पीछे
दो शादी टूटने के बाद इस एक्ट्रेस संग लिव-इन में रहे कमल हासन, हैं दो बेटियां