छोटे परदे का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' सिर्फ हिंदी दर्शकों का ही लोकप्रिय नहीं है बल्कि अन्य भाषाओ में लोग इसे पसंद करते हैं. रविवार से अब इसका तमिल वर्जन भी शुरू हो गया है. जिसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हसन होस्ट करेंगे. बिग बॉस तमिल का यह दूसरा सीजन है. जिसमें 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. इन पर दर्जनों कैमरों की नजर होगी जिनकी निगरानी सुपरस्टार कमल हासन करेंगे.
#பிக்பாஸ் வீட்டிற்க்குள் மீண்டும் #ஓவியா! #VivoBiggBoss - இன்று இரவு 7 மணிக்கு உங்கள் விஜயில்.. @ikamalhaasan @OviyaaSweetz #BiggBossTamil @Vivo_India #TheGrandOpening pic.twitter.com/tY9hqz0xQr
— Vijay Television (@vijaytelevision) June 17, 2018
तमिल बिग बॉस का फर्स्ट सीजन लोगों को खूब पसंद आया था जिसे कमल हसन ने ही होस्ट किया था. पिछले सीजन में जहां 19 कंटेस्टेंट पर 30 कैमरों से निगरानी रखी गई थी तो इस साल सीजन 2 में 60 कैमरे 16 कंटेस्टेंट पर निगरानी रखेंगे. पिछले सीजन की विनर तमिल लेखिका और अभिनेत्रा स्नेहन रहीं थीं. यह रियलिटी शो ने तमिल सिनेमा में काफी सुर्खियां बटोरी थीं और टीआरपी के मामले में बिग बॉस तमिल ने टेलीविज़न पर रीजनल धारावाहिकों को पीछे छोड़ दिया था.बिग बॉस तमिल सीजन-2 विजय टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. हर दिन शाम 8 बजे से 9 बजे तक शो का प्रसारण होगा.
பதினாறாவது போட்டியாளராக #பிக்பாஸ் வீட்டிற்க்குள் வரும் #ஐஸ்வர்யா_தத்தா #AishwaryaDutta #BiggBossTamil #VivoBiggBoss @Vivo_India #BBTamilContestants #TuneInNow pic.twitter.com/5Vm6zEkdId
— Vijay Television (@vijaytelevision) June 17, 2018
कमल हसन की बात करें तो उनकी मोस्ट वेटेड तमिल फिल्म 'विश्वरूपम 2' इस साल 10 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. यह साल 2013 में आई कमल हसन की फिल्म 'विश्वरूपम' का सीक्वल है. जो कि उस साल काफी विवादित रही थी. दोनों ही फिल्मों का निर्देशन खुद कमल हसन ने किया है. यह हिंदीं और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज़ होगी.
Video: ईद की पार्टी में इस एक्ट्रेस के घर अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी ने जमाया रंग
विराट पर अब आया इस 17 साल की एक्ट्रेस का दिल, कहा- मैं विराट की...