चेन्नई: देश के दक्षिणी राज्य तमिल नाडु में आज एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। राज्य के रामेश्वरम में पंबन के पास समुद्र में एक नौका चट्टान से टकरा जाने के बाद अनियंत्रित होकर डूब गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर भारतीय तट रक्षक बल ने रविवार को उसमें सवार तमिलनाडु के नौ मछुआरों को सकुशल बचा लिया।
मंडपम तटरक्षक केंद्र के कमांडर एम वेंकटेश ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि तूतीकोरिन जिले के तारुवैकुलम में मछुआरे पंबन रेलवे पुल पार करने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान उनकी नाव रास्ते से भटक गई और एक चट्टान से टकरा गई। नागपट्टिनम जा रही नौका चट्टान से टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त होने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई और फिर डूब गई।
वेंकटेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ मछुआरों ने पुलिस को फ़ोन करके सूचित किया कि नाव समुद्र में डूब गई है और समुद्र के अथाह जल में नौ मछुआरे जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसके बाद तटरक्षक कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और उसने स्थानीय पुलिस की सहायता से मछुआरों को बचा लिया। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
#WATCH Naval helicopter from INS Parundu rescued fishermen stranded on a damaged fishing boat near Manali Island, south of Pamban Bridge, near Rameswaram, this morning. pic.twitter.com/JU7q2SEHDW
— ANI (@ANI) July 26, 2020
आईआईटी मद्रास के छात्रों ने हासिल की बड़ी कामयाबी, बनाया कोरोना बैंड
Oppo A72 5G ने मार्केट में दी दस्तक, जानें आकर्षक कीमत
किर्गिस्तान में फंसे छात्रों के लिए सोनू सूद ने लिखा खास सन्देश