तमिलनाडु में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में यहाँ बीते सोमवार (10 अगस्त) को कोविड-19 के मामले तीन लाख के पार हो चुके हैं. इसी के साथ 114 और मरीजों की जान जा चुकी है जिससे मृतकों का आंकड़ा 5,000 से अधिक हो चुका है. इसके अलावा सरकार ने जो कोविड बुलेटिन जारी की है उसके अनुसार राज्य में 5,914 नए मरीज सामने आ गए हैं. इसी के साथ अब मामले 3,02,815 हो चुके हैं.
5,914 new #COVID19 positive cases and 114 deaths have been reported in Tamil Nadu today. Total number of cases now at 3,02,815 including 53,099 active cases, 2,44,675 discharges and 5,041 deaths: State Health Department pic.twitter.com/sFgTo2kY9u
— ANI (@ANI) August 10, 2020
वहीं लगातार आठवें दिन 100 से अधिक मरीजों की मौत होने से इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 5,041 हो चुकी है. बताया जा रहा है राज्य में संक्रमितों की संख्या दो लाख से तीन लाख तक पहुंचने में महज 16 दिने का समय लगा है. वैसे इससे पहले 25 जुलाई को एक लाख से दो लाख के आंकड़े तक पहुंचने में 22 दिन का समय लगा था. 3 जुलाई को यह आंकड़ा एक लाख के पास आ गया था. इसके अलावा तमिलनाड में बीते सोमवार को कोविड-19 के 6,037 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बताया जा रहा है राज्य में अब तक कुल 2,44,675 मरीज ठीक हुए हैं.
अब इस समय केवल 53,099 मरीजों का इलाज जारी है. अब बात करें बीते सोमवार को जिन लोगों की मौत हुई उनके बारे में तो उनमे चार महीने की बच्ची और 14 साल का एक लड़का है। इसके अलावा राज्य के कुल मामले में 1,10,121 चेन्नई के, 18,332 चेंगेलपेट जिले के, 12,131 कांचीपुरम के और 17,340 तिरुवल्लुर के शामिल बताए जा रहे हैं. जी दरअसल बीते सोमवार को आए नए मामलों में 976 मरीज चेन्नई के बताए गए हैं.
तमिलनाडु में कारगर साबित हुई पारंपरिक सिद्ध चिकित्सा प्रणाली की दवा
आंध्रप्रदेश में ससुर ने कर दी दामाद की हत्या
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के लिए कविता, हर किसी में भर देगी जोश