चेन्नई: तमिलनाडु में दिन पर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं. यहाँ पर बीते शनिवार (22 अगस्त) को कोविड-19 के 5,980 नए मामले सामने आ चुके हैं. अब इन मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,73,410 हो चुके हैं. इसके अलावा यहाँ 80 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जिसके कारण तकों की संख्या बढ़कर 6,420 हो चुकी है. बताया जा रहा है इस बारे में जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
जी दरअसल जारी की गई बुलेटिन में यह कहा गया है कि '5,603 संक्रमितों को उपचार के बाद ठीक होने पर विभिन्न स्वाथ्य केंद्रों से छुट्टी दी गई जिसके साथ स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,13,280 हो गई.' इसके अलावा बुलेटिन में यह भी सामने आया है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.89 प्रतिशत हो चुकी है. इसके अलावा बीते शुक्रवार को यह दर 83.73 फीसदी रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार अभी राज्य में 53,710 संक्रमितों का इलाज जारी है. इसके अलावा आपको हम यह भी बता दें कि इस समय राज्य में कुल 41,36,490 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से 73,547 नमूनों की जांच शनिवार को हुई. वहीं संक्रमण के जो नए मामले हैं उनमे 1,294 मामले चेन्नई में हैं, यहां संक्रमण के कुल मामले 1,24,071 हो गए हैं. वैसे आप जानते ही होंगे संक्रमण और मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है. यहाँ दिन पर दिन मामलों की संख्या में इजाफा दर्ज हो रहा है.
3.45 करोड़ कोरोना टेस्ट कर भारत ने रचा इतिहास
तेलंगाना में 2384 तो आंध्र-प्रदेश में 10276 सामने आए कोरोना के नए मामले