चेन्नई: तमिल नाडु के कोयम्बटूर सहित 11 जिलों में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन और अन्य बंदिशों की वजह से शराब की दुकानें (Liquor Shops) पिछले दो माह से बंद थी. ये दुकानें दोबारा जब खुली तो कोयम्बटूर शहर में बेहद अनोखा नज़र देखने को मिला. यहां शराब की दुकानों के बाहर कुछ लोग जश्न मनाते नज़र आए.
नाचते-गाते इन लोगों ने शराब की दुकानों के बाहर ही बाकायदा नारियल फोड़े और पटाखे भी चलाए. बता दें कि प्रदेश के कोयम्बटूर (Coimbatore) सहित 11 जिलों में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की अधिक संख्या को देखते हुए सख्त लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया था. वहीं राज्य के अन्य जिलों में कोविड-19 के संक्रमित मामले के कम होने की वजह से पहले से ही कई ढील दे दी गई थीं. ऐसे में इन 11 जिलों में पुलिस ने मजबूत नाकाबंदी कर रखी थी, जिससे लोग लॉकडाउन का उल्लंघन न कर सकें.
आपको बता दें कि तमिलनाडु में रविवार को 3,867 संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए. स्थिति बेहतर होने के बाद राज्य सरकार ने कुछ और छूट की घोषणा की. इनमें कोयम्बटूर सहित 11 जिलों में शराब की दुकानें दोबारा खोलने का निर्णय भी शामिल था.
पेटा ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- पशुओं की बलि पर लगाई जाए रोक
असम: 28 जून से लागू होंगे लॉकडाउन के नए नियम, जानिए क्या रहेगा खुलेगा और क्या बंद