एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की शुरुआत की थी और इसे तब देशभर में काफी हवा भी मिली थी. एक्ट्रेस ने तब कहा था कि नाना पाटेकर और गणेश आचार्य ने फिल्म के सेट पर उनका शोषण किया था, बाद में यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा था. वहीं वे इस हरकत के बाद सेट छोड़कर चली गई थीं.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 7 महीने पहले तनुश्री ने आरोपियों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी और अब पुलिस मामले को आगे नहीं बढ़ा पा रही है. बता दें कि यह मामला साल 2008 का है जब तनुश्री, नाना पाटेकर के साथ फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक डांस नंबर शूट कर रही थीं.
इस मामले में पुलिस ने बताया है कि उन्होंने तकरीबन 12 से 15 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और इसमें एक्ट्रेस डेजी शाह का नाम भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, गवाहों में ज्यादातर बैकग्राउंड डांसर और सेट पर उस समय मौजूद रहे कर्मचारी थे और इनमें से किसी का भी स्टेटमेंट तनुश्री के आरोपों के समर्थन में नहीं आया है. डेजी की माने तो वे ऐसी किसी घटना को याद नहीं कर पा रही हैं और कई सारे गवाहों के बयान रिकॉर्ड करने के बावजूद पुलिस को ऐसा नहीं लग रहा कि कोई भी तनुश्री के आरोपों के समर्थन में हैं. सब कह रहे हैं कि जरूर शूटिंग में देर हुई थी लेकिन यौन शोषण की बात याद नहीं है.
टाइगर से पहले इस टीवी एक्टर को डेट कर चुकी है दिशा पटानी
GOT 8 : फिर नजर आई बड़ी गलती, अब दिखा दिया विकलांग का हाथ
ममता बनर्जी पर भड़का यह बॉलीवुड अभिनेता, सद्दाम हुसैन से की तुलना