आप सभी को याद हो कि इन दिनों बॉलीवुड में क्या चल रहा है. जी हाँ, साल 2008 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के साथ हुए कथित उत्पीड़न के बारे में तनुश्री के खुल कर बात की है और अब तक वह मामला खत्म नहीं हुआ है. तनुश्री के बाहर आने के बाद , पूरे देश भर में #MeToo को लेकर चर्चा होने लगी है और सभी इस कैंपेन के तहत खुलासे कर रहे हैं. इसमें कई बड़े नाम सामने आए हैं.
ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीवी अभिनेत्री इशिता ने भी खुलासा किया कि 'वह अपनी बहन तनुश्री के बयान के बारे में कुछ टिप्पणी करने से दूर ही रह रही हैं क्योंकि उनसे हास्यास्पद सवाल पूछे जा रहे थे.' इसी के साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 'इस मुद्दे ने पुराने घावों को कुरेदा है.' इसके बॉस तनुश्री की सरहाना करते हुए इशिता ने कहा कि 'उन्हें तनुश्री की इस लड़ाई पर बहुत गर्व है. उनकी बहन ने जो किया वह करने के लिए बहुत साहस चाहिए.' इसके बाद सोशल मीडिया ट्रोल्स के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए इशिता ने कहा कि 'जब वह (तनुश्री) अपने उत्पीड़न के बारे में खुल कर सामने आईं तो सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाया गया. सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों को ट्रोल करने यह आम शगल हो गया है.'
इसी के साथ उन्होंने अपने माता-पिता से मिले समर्थन के बारे में बोलते हुए कहा कि 'उनके माता-पिता हमेशा बहुत ही सहायक रहे हैं और इसलिए वह अब भी तनुश्री के साथ हैं. उन्होंने कभी इस इंडस्ट्री में शामिल होने से नहीं रोका, उन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया.'
#METOO : एक तरफ देवी के रूप में पूजी जा रही है नारी, तो दूसरी ओर यौन उत्पीड़न जारी
पिता पर जबरन किस करने के आरोपों पर एक्ट्रेस ने दिया विवादित बयान
78 प्रतिशत महिलाऐं नहीं कर पाती हैं अपने साथ हुए शोषण की शिकायत- सर्वे