टाटा मोटर्स ने अपनी सब कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर को हाल ही में लॉन्च किया है। नई सेडान को डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शपन के साथ-साथ मैनुअल 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। टिगोर की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपए से 6.19 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। टाटा की टिगोर का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट डीजायर, होंडा अमेज, ह्युंडई एक्सरसेंट और फोर्ड एस्पायर से होगा। आश्चर्य की बात ये है कि टाटा ने इतने कम कीमत पर अपनी कार पेश की हैँ। आइए जाने इसके खूबियां-
फीचर्स-
पेट्रोल-
इंजन- 1.2 लीटर, थ्री सिलेंडर मोटर
पावर- 84 बीएचपी
टॉर्क- 114 एनएम
डीजल-
इंजन- 1.05 लीटर, थ्री सिलेंडर
पावर- 69 बीएचपी
टॉर्क- 140 एनएम
दोनों वेरिएंट्स में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
हुंडई की वर्ना अगस्त में होगी लॉन्च,जाने इसकी खासियत
मारुति वैगन-आर सीएनजी कार पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
रॉयल एनफील्ड की हिमालयन EFI हुई लांच, जानें खासियत