टाटा मोटर्स की पहली स्पोर्ट कार 'रेसमो' हुई लांच

टाटा मोटर्स की पहली स्पोर्ट कार 'रेसमो' हुई लांच
Share:

टाटा ने अपनी पहली स्पोर्ट कार लांच कर दी है, जी हाँ अब तक दुनिया भर में कई तरह की कारों का निर्माण करने वाले टाटा मोटर्स अब स्पोर्ट कार में भी आ गए है. एक तरफ जहाँ बाकी कंपनियां अपनी स्पोर्ट कारों पर काम का रही है इसी बीच टाटा ने अपनी पहली स्पोर्ट कार रेसमो लांच भी कर दी है.

आपको बता दें कि इस कार को जिनेवा में हुए मोटर शो में प्रदर्शित किया गया है. टाटा मोटर्स कि यह कार 2 सीटर है और उसे कम्पनी ने अपने नए उप ब्रांड टेमो के तहत पेश किया है. इसके साथ ही नेक्स्ट जनरेशन के मॉडल्स में सेडान टीगोर और और एसयूवी नेक्सन पेश की है. टाटा के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर गुएंटर बुशेक ने बताया रेसमो टाटा मोटर्स में हो रहे बदलाव का प्रतिक है.

कम्पनी ने खुद को युवा ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए यह स्पोर्ट कार पेश की है. बताया जा रहा है कि कार को 2017 2018 के बीच बाजार में उतारा जा सकता है. अगर इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें 1 .2 लीटर का सुपर चार्जड पेट्रोल इंजन लगा है. कार का इंजन 190 बीएचपी पावर जनरेट करता है.

रेसमो 0 से लेकर 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने में 6 सेकंड का समय लेती है. टाटा मोटर्स का दावा है कि रेसमो को मशीन और टेक्नोलॉजी को मिला कर बनाया गया है.

अब देखना ये है कि युवाओं के लिए लांच की गई ये स्पोर्ट कार टाटा बाजार में कब तक आती है.

टाटा जेनॉन योद्धा पिक-अप भारत में हुआ लांच

2021 तक आ जाएगी BMW की ऑटोमेटिक कार!

Hyundai Eon का स्पोर्ट्स एडिशन हुआ लांच

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -