टाटा मोटर्स की H5X हिमालय की वादियों में दिखी फिर जहा इसे छुपा छुपा के टेस्टिंग की जा रहा था. अब जल्द ही सड़क पर राज करने को तैयार है. अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन में टेस्टिंग के दौरान ये कई बार स्पॉट हुई और प्री-प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें आम हुई है. कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी ये कार पहाड़ो के बीच से गुजर रही थी. ऑटो एक्सपो में फीचर्स की नुमाइश हुई थी जो कॉन्सेप्ट H5X से मिलती है. यह एक फाइव सीटर एसयूवी है जो 2019 के शुरुआत में आप तक पहुंचने को बेताब है.
फीचर्स की बात करे तो - कार नए प्लेटफॉर्म OMEGA पर बनी है और डिजाइन काफी अग्रेसिव है ,लैंड रोवर डिस्कवरी को भी इसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. रियर डिजाइन कूपे कार से मेल खाता है. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम ,डुअल टून बंपर, एलईडी हेडलाइट, रैपअराउंड टेल लाइट क्लस्टर और स्कीप प्लेट भी इसमें दिए गए है. इस कार की कुछ ऐसी खासियतें भी है जिसे आपको जानना चाहिए -
-टाटा H5X डिजाइन H5X एसयूवी भारत का पहला ऐसा वाहन है जिसे टाटा मोटर्स के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाईन सिद्धांत पर बनाया है
-प्री-प्रोडक्शन H5X वर्जन के डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है
-टाटा H5X को लग्जरी इंटीरियर और ढेर सारे फीचर्स इसमें है
-केबीन में काफी जगह है
-टाटा H5X में 2-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन है,जो 140 से 170 बीएचपी की पावर देगा और इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
- टाटा H5X को 12 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है
महिंद्रा XUV700 : दमदार नाम और यह है दाम
सुजुकी बर्जमैन स्ट्रीट: लांचिंग को तैयार एक शानदार स्कूटर जो देगा बाइक का फील
साधारण सी दिखने वाले इन मोपेड की कीमत उड़ा देगी आपके होश